Rajasthan
PHOTO: गर्मियों में घूमने आएं KOTA, इस किले में नदी में बोटिंग और ढलती शाम के नजारों का लें लुत्फ
01

कोटा. हाड़ौती इलाके के अभयारण्य में न सिर्फ समृद्ध वन्य जीवन पनप रहा है, बल्कि पुरातात्विक, ऐतहासिक धरोहरों से लेकर धार्मिक स्थलों तक को यह अपने में समेटे हुए है. यह पर्यटन का ऐसा पैकेज है जहां रोमांच के साथ प्रकृति दर्शन और आस्था का संगम देखने को मिलता है. एक ऐसा ही किला है, जो अभयारण्य में स्थित है. यहां आप वन्यजीव सफारी के साथ बोटिंग का आनंद भी उठा सकते हैं.