National
TMC MP Nusrat Jaha accused in scam worth of 23 crores | West Bengal: घोटाले के आरोप में TMC सांसद नुसरत जहां ED के सामने पेश, 6 घंटे तक हुई पूछताछ

Nusrat Jahan: TMC सांसद नुसरत जहां से फ्लैट बिक्री में लोगों के साथ करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने के आरोप में ED ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की।
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां से आज फ्लैट बिक्री में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में ED ने पूछताछ की। ईडी ने उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि नुसरत पर 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लेने और उन्हें फ्लैट न देने का आरोप है। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी। नुसरत कुछ समय पहले ईडी कार्यालय में पेश हुई थीं। जब वह ईडी कार्यालय में घुसीं तो उनके पास बड़ी संख्या में दस्तावेज थे। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उनसे कई दस्तावेज मांगे हैं।