PHOTOS: कृति-पुलकित ने मुल्तानी मिट्टी से पूरी की हल्दी की रस्म, बाहों में भर एक दूसरे पर खूब लुटाया था प्यार

नई दिल्ली. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी को 10 दिन बीत चुके हैं. कपल ने 15 मार्च को हरियाणा के मानेसर में धूमधाम के साथ शादी रचाई थी. शादी के बाद से कृति खरबंदा एक-एक करके अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर रही हैं. अभी कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने अपने संगीत और शादी की झलक दिखाई थी और अब उन्होंने अपने हल्दी के फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटोज में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अपने पूरे परिवार के साथ अपने हल्दी के फंक्शन को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में यह कपल खूब मौज-मस्ती और रोमांस करते दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कपल की इन फोटोज पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.

(फोटो साभार-instagram@kriti.kharbanda)
तस्वीरों में पुलकित सफेद पायजामा के साथ पीला कुर्ता पहने हुए दिख रहे हैं. वहीं नई-नवेली दुल्हन कृति को नारंगी रंग का क्रॉप टॉप, पलाजो पैंट और दुपट्टा पहने देखा जा सकता है. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
वह लिखती हैं, ‘हमारी हल्दी थोड़ी अनकन्वेंशनल थी. शगुन के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी की एक चुटकी मिलाई थी. ये खास पैक मेरे और पुलकित के लिए बनाया गया था, हमारी त्वचा को ध्यान में रखते हुए. आखिर हमें शादी में ग्लो जो करना था’.
.
Tags: Pulkit samrat
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 22:05 IST