Rajasthan
Photos: जयपुर में यहां चल रहा नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क कॉटन एक्सपो, कला प्रेमियों ने लगाई हाथों से बनाए सामानों की प्रदर्शनी

एक्सपो में भारत के अलग-अलग राज्यों से कला प्रेमियों ने अपने हाथों से बनाए सामानों की प्रदर्शनी लगाई है. एक्सपो सुबह 11 बजे खुलता है और रात नौ बजे तक चलता है. नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क कॉटन एक्सपो 24 जुलाई तक चलेगा. यहां विजिटर्स के लिए एंट्री फ्री है. (अंकित राजपूत/जयपुर)