Rajasthan
PHOTOS: दुल्हन लेने आया दूल्हा तो दंग रह गए लोग, उम्र ने किया सभी को हैरान, बेटे-पोते बने बाराती
03

मेनापादर गांव में हुए 70 साल के बुजुर्ग के अनोखा विवाह में गांव में उत्सव का माहौल बन गया. करीब 55 साल पहले नातरा प्रथा से वह पत्नी को लेकर आ गया था, लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते विवाह नहीं कर सका था. अब 70 साल की उम्र में ढोल, कुंडी, शहनाई बजाते हुए बेटे, पोते के साथ दुल्हन लेने पहुंचा.