Rajasthan
PHOTOS: भारत का 'इंद्री' दुनिया की No-1 Whisky कैसे बनी? बेजोड़ है टेस्ट

आपको हर जगह विदेशी शराब के दीवाने तो कई मिलते होंगे, लेकिन अब इसका उल्टा हो गया है. अब विदेशी नहीं बल्कि भारत की शराब के दीवाने हर जगह आपको मिलेंगे. दरअसल, भारत की Liquor कंपनी भी ऐसी शराब बनाती है, जिसके दीवाने देश से लेकर विदेश तक में हैं. बता दें, भारत की एक Whisky को दुनिया में सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है.