National
PHOTOS: ‘हम मिट्टी में मिल गए…’, बेटे की याद में फिर रोया अतीक, गिड़गिड़ा कर कहा- असद नहीं रहा, मुझे बीवी से मिलवा दो

01

असद के एनकाउंटर के बाद अतीक को अब अपने किए पर पछतावा हो रहा है. बेटे के जनाजे की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन अतीक उसे देखने के लिए तड़प रहा है. गम भरे आंसुओं के साथ अतीक ने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल गए हैं, सब मेरी गलती है… असद की कोई गलती नही थी. सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है. असद नही रहा, अब असद की अम्मी से हमें मिलवा दो.’