PHOTOS: रणबीर कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेटी राहा के नाम का टैटू, न्यू लुक से सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका

नई दिल्ली. रणबीर कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी हाल ही में कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं, उन्होंने अपने नए लुक से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है, लेकिन रणबीर कपूर की फोटोज में कुछ ऐसा दिखा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने अपनी बेटी राहा के नाम के टैटू को फ्लॉन्ट किया है.
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर की लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह ब्लैक रोब पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने न्यू हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट किया है. वहीं, ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए रणबीर कपूर बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर की गर्दन पर बेटी राहा के नाम का टैटू भी देखा जा सकता है. एक्टर की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. पिछले साल रणबीर ने बेटी राहा के नाम का टैटू गुदवाया था.
(फोटो साभार: Instagram@aalimhakim)
साल 2022 में बेटी राहा के पिता बने थे रणबीर कपूररणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से साल 2022 में शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. साल 2022 के नवंबर महीने में आलिया भट्ट ने बेटी राहा को जन्म दिया था और रणबीर कपूर पिता बन गए थे. कुछ महीनों तक कपल ने बेटी राहा को पैपराजी से दूर रखा था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में रणबीर और आलिया ने बेटी राहा का चेहरा दिखाया था.
संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखेंगे रणबीर कपूर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं. ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा इस साल जनवरी में हुई थी. यह मूवी अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी अहम किरदारों में दिखेंगे.
‘रामायण’ में रणबीर कपूर बनेंगे भगवान श्रीरामइसके अलावा रणबीर कपूर के पास नितेश तिवारी बिग बजट फिल्म ‘रामायण’ है, जिसमें एक्टर भगवान श्रीराम के रोल में दिखेंगे. वहीं, रामायण में माता सीता के किरदार में सई पल्लवी दिखेंगी हालांकि, अभी तक ‘रामायण’ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 16:11 IST