अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का फूलडोल महोत्सव, देश-विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु, 3 अप्रैल तक चलेगा महोत्सव

Last Updated:March 16, 2025, 13:28 IST
भीलवाड़ा के शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय का 259वां वार्षिक महाकुंभ फूलडोल महोत्सव 3 अप्रैल तक चलेगा. मुख्य समारोह 6 दिन का होगा, जिसमें हर दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी.X
अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा
हाइलाइट्स
259वां वार्षिक फूलडोल महोत्सव 3 अप्रैल तक चलेगा.मुख्य समारोह 6 दिन का होगा, हर दिन शोभायात्रा निकलेगी.देश-विदेश से हजारों संत और भक्तजन शामिल होते हैं.
रवि पायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय का 259वां वार्षिक महाकुंभ फूलडोल महोत्सव मनाया जा रहा है. यह विश्व प्रसिद्ध महोत्सव 3 अप्रैल तक चलेगा. इस बार महोत्सव का मुख्य समारोह 6 दिन का होगा, जिसमें हर दिन थाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस महोत्सव में देश-विदेश से हजारों संत और भक्तजन शामिल होते हैं.
संप्रदाय के पीठाधीश आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज ने बताया कि मुख्य महोत्सव के तहत 25 दिन के कार्यक्रम की शुरुआत 10 मार्च से हो चुकी है. इस दौरान देशभर से संप्रदाय के संत शाहपुरा पहुंचते हैं. संप्रदाय की परंपरा के अनुसार फूलडोल महोत्सव 25 दिन तक चलता है. होलिका दहन के बाद से रंग पंचमी तक मुख्य महोत्सव मनाया जाएगा. मुख्य महोत्सव 19 मार्च तक चलेगा.
25 दिन का होगा महोत्सव इस दौरान रामनिवास धाम में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक कंबलजी के दर्शन, रामध्वनि और प्रवचन होंगे. सुबह 9 से 12 बजे तक वाणीजी का पाठ और प्रवचन होंगे. सुबह 10 बजे नया बाजार स्थित राम मेडिया से श्री वाणीजी और थाल का जुलूस निकलेगा, जो गाजे-बाजे के साथ श्री रामनिवास धाम पहुंचेगा. दोपहर 3 से 5 बजे तक बारादरी में प्रवचन होंगे और रात 8 से 11 बजे तक रामकोठी में प्रवचन होंगे. 19 मार्च को दोपहर 12 बजे आचार्य रामदयाल महाराज आगामी चातुर्मास की घोषणा करेंगे. इसी दिन रात 9 बजे से जागरण होगा. 25 दिन के महोत्सव के अंतर्गत 3 अप्रैल को थाल के जुलूस के साथ रामनिवास धाम पहुंचेगा और फूलडोल महोत्सव का समापन होगा. इस आयोजन के लिए श्री राम निवास धाम में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है.
प्रतिदिन होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय के 259वें वार्षिक महाकुंभ फूलडोल महोत्सव के दौरान 6 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा. मेला स्थल और सदर बाजार में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है. भीलवाड़ा रोड के दोनों तरफ अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं. मनोरंजन के साधन जैसे डॉलर, चकरी, झूले आदि लगाए गए हैं. इसी दौरान भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 13:28 IST
homerajasthan
अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का फूलडोल महोत्सव, देश-विदेश से उमड़ती है भीड़