National

Phulwari Sharif Terror Module: सुशील मोदी की CM नीतीश से मांग- PFI पर बिहार में प्रतिबंध लगाए सरकार

पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के टेरर मॉड्यूल के खुलासे और भारत को वर्ष 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की इनकी मंशा उजागर होने के बाद बीजेपी ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है. पटना पुलिस फुलवारी शरीफ की घटना के तार अलग-अलग जगहों से जोड़ कर जांच कर रही है. देश के खिलाफ साजिश करने के अहम सुराग भी उसके हाथ लगे हैं. पटना पुलिस (Patna Police) ने इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है. इस बीच, बीजेपी ने पीएफआई को लेकर बिहार सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पीएफआई को आतंकी संगठन करार देते हुए बिहार सरकार से इस पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के विरुद्ध देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त प्रमाण मिलने के बाद बिहार सरकार को केंद्र से परामर्श कर इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. पीएफआई सिमी का बदला हुआ रूप है, इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त पीएफआई को बढ़ावा देती रही. कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ता में आयी, तब इसने वर्ष 2013 में पीएफआई और इसकी राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SGPI) के 1,600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमे वापस ले लिए थे. कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआई के लोगों का दुस्साहस बढ़ा है.

सुशील मोदी के मुताबिक PFI सिमी का बदला हुआ रूप है, इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा है (फाइल फोटो)

IB की अलर्ट पर फुलवारी शरीफ से 2 आतंकियों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 11 जुलाई को आईबी से मिली खुफिया सूचना पर पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से पीएफआई और एसडीएफआई के दो सदस्यों अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था. यह लोग यहां एक बिल्डिंग में एनजीओ की आड़ में दफ्तर खोल कर पीएफआई से जुड़े कई राज्यों के युवाओं को हथियार और अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देते थे. इनके कब्जे से पीएफआई के झंडे, बैनर, पंपलेट और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi, PFI, SIMI, Sushil Modi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj