मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता, पुतिन के लिए दी गई दावत में बुलाए जाने पर क्या बोले शशि थरूर?

Last Updated:December 06, 2025, 22:39 IST
Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में भोज में शामिल होकर माहौल को गर्मजोशी भरा बताया. उन्होंने कहा कि उस राजकीय भोज में कांग्रेस नेताओं को न बुलाना शर्म की बात है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया था.
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में रखी गई दावत में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वे किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते. थरूर की यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुतिन के सम्मान में दिए गए भोज के एक दिन बाद आई है. थरूर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं को नहीं बुलाया गया, जो कि शर्म की बात है. उन्होंने शनिवार को कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बात कह दी है और मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता. मुझे दुख है कि उनमें से कुछ को नहीं बुलाया गया. यह शर्म की बात है कि ऐसा हुआ. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मुझे नहीं लगा कि किसी विदेशी राष्ट्रपति के सम्मान में दी गई दावत में शामिल होने के लिए अपने राष्ट्रपति का न्योता ठुकराना सही होगा, जबकि मेरी नौकरी में मुझे विदेश मामलों के मामलों में शामिल होना पड़ता है…”
शशि थरूर ने आगे कहा, “असल में यह एक तहज़ीब है जो हम आने वाले देशों और सरकारों के हेड्स के लिए दिखाते हैं कि उनके लिए दावत रखी जाए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन ने बहुत अच्छा भाषण दिया, और बदले में प्रेसिडेंट पुतिन ने भी बहुत गर्मजोशी से जवाब दिया. कई सीनियर भारतीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में रशियन डेलीगेट्स मौजूद थे. मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहता. मुझे पक्का लगता है कि हमारे जैसे डेमोक्रेसी में, अपोज़िशन लीडर्स भी वहां हो सकते थे. यह अच्छी बात होती. मैं वहां पार्लियामेंट की फॉरेन अफेयर्स कमिटी के चेयर के तौर पर ज़्यादा था, और मुझे कहना होगा कि मेरी कुछ दिलचस्प बातचीत हुई…”
दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया था कि पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय भोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद थरूर के इस भोज में शामिल होने के फैसले को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि “हम होते तो अंतरात्मा की आवाज सुनते.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि शुक्रवार रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए आयोजित राजकीय भोज में ‘गर्मजोशी भरा और आत्मीय’ माहौल था तथा कई लोगों से बातचीत करना आनंददायक था. थरूर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “शुक्रवार रात राष्ट्रपति पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में शामिल हुआ. माहौल बेहद गर्मजोशी भरा और आत्मीय था. वहां उपस्थित कई लोगों से बातचीत करने का आनंद लिया, खासतौर पर रूसी प्रतिनिधिमंडल से आए साथी बेहद अच्छे थे.”
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
December 06, 2025, 22:33 IST
homenation
व्लादिमीर पुतिन के लिए दी गई दावत में बुलाए जाने पर क्या बोले शशि थरूर?



