Rajasthan
ERCP Project Cm Bhajan Lal Conducted Aerial Survey Give Instruction | ERCP Project को मूर्त रूप देने में जुटी सरकार, सीएम भजन लाल ने किया हवाई सर्वेक्षण, जमीन अवाप्ति के लिए खुलेगा नया दफ्तर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ रविवार को संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना के तहत बीसलपुर बांध, मेज बैराज, कालीसिंध बांध, चम्बल क्रासिंग, नवनेरा बैराज, डूंगरी बांध, रामेश्वर घाट और ईसरदा बांध का हवाई सर्वेक्षण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ रविवार को संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना के तहत बीसलपुर बांध, मेज बैराज, कालीसिंध बांध, चम्बल क्रासिंग, नवनेरा बैराज, डूंगरी बांध, रामेश्वर घाट और ईसरदा बांध का हवाई सर्वेक्षण किया।