राजस्थान में 17 करोड़ की लागत से बदली इस स्टेशन की तस्वीर, 75% काम पूरा, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं- ringas railway station being redeveloped under amrit bharat scheme with 17 Crores rupees khatu shyam devotees to get airport like facilities nwr
रींगस. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रींगस रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के तहत आने वाले रींगस रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम 17 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. 75% काम पूरा भी हो गया है. कार्य पूरा होते ही रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल जाएगी. देशभर से खाटू श्याम पहुंचने वाले भक्तों और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार ने यह जानकारी दी.
डीआरएम पुरवार ने बताया कि सिग्नल और टेलीकॉम विभाग की नवनिर्मित बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है. इस बिल्डिंग का इस्तेमाल भी विभाग करने लगा है. स्टेशन पर सामान्य शौचालय, रेलवे स्टाफ के लिए 12 क्वार्टर बनाए जा चुके हैं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बाउंड्री वॉल का काम भी जल्द पूरा होने वाला है.
स्टेशन पर एग्जिट हॉल का कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है. हालां कि सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण समेत अन्य कार्य अभी भी चल रहे हैं. स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग अलग रास्तों, साइनेज आदि में सुधार संबंधी कार्य किए जा रहे हैं. दो पहिया, चारपहिया व दिव्यांगजन वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग सुविधा मिलेगी. 12 मीटर चौड़े एफओबी का काम चल रहा है. प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी.
रींगस से खाटू श्याम के लिए चलेगी ट्रेन खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी है. रींगस से खाटू श्याम तक के लिए अगले साल से ट्रेन चलेगी. रेलवे ने 17.49 किमी नए ट्रैक और स्टेशन के लिए 254 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. ट्रैक के रूट में आने वाले गांवों के रास्तों पर अंडरपास बनाए जाएंगे. यह ट्रैक एक साल में तैयार होने की उम्मीद है. इस ट्रैक के बन जाने से खाटू धाम दिल्ली, मुंबई और सूरत जैसे शहरों से सीधे जुड़ जाएगा.
Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 15:45 IST