बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना: स्पेशल एसी ट्रेन से सफर का मौका, 26 नवंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना
राहुल मनोहर/ सीकर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजस्थान देवस्थान विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत पहली बार बुजुर्गों को एसी ट्रेनों में तीर्थयात्रा का मौका मिलेगा. 11 वर्षों में यह पहली बार होगा जब देवस्थान विभाग बुजुर्गों के लिए एसी ट्रेनें संचालित करेगा. बीकानेर संभाग से चार विशेष ट्रेनें चलेंगी, जिनमें तीन एसी और एक नॉन-एसी होगी.
दो महीनों में छह ट्रेनें होंगी रवाना देवस्थान विभाग के अनुसार, 26 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कुल छह ट्रेनें रवाना की जाएंगी. इनमें बीकानेर संभाग से चार, जयपुर से एक और उदयपुर से एक ट्रेन चलेगी.– बीकानेर संभाग से तीन एसी और एक नॉन-एसी ट्रेन चलाई जाएगी.– जयपुर और उदयपुर से चलने वाली ट्रेनों में एक-एक नॉन-एसी ट्रेन होगी.
हनुमानगढ़ से रामेश्वरम् तक एसी ट्रेन बीकानेर संभाग से हनुमानगढ़ से शुरू होने वाली पहली एसी ट्रेन रामेश्वरम् के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ होते हुए बीकानेर से होकर गुजरेगी. इसके अलावा, बीकानेर से अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ट्रेनों का शेड्यूल 1. 26 नवंबर : हनुमानगढ़ से रामेश्वरम् के लिए पहली एसी ट्रेन.2. 6 दिसंबर : बीकानेर से रामेश्वरम् के लिए दूसरी एसी ट्रेन.3. 16 दिसंबर : बीकानेर से अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए तीसरी एसी ट्रेन.4. 8 दिसंबर : बीकानेर से नॉन-एसी ट्रेन, जो सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश और अयोध्या जाएगी.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना: एक नजर यह योजना 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है. इसमें देवस्थान विभाग बुजुर्गों के लिए ट्रेन और हवाई यात्रा की व्यवस्था करता है.– बुजुर्गों को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाता है.– यात्रा की समस्त व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाती है.– इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है.
योजना के तहत एसी ट्रेनों की शुरुआत से खुशी बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए एसी ट्रेनों की सुविधा शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है. पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलने से यात्रा आरामदायक और सुखद होगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 20:25 IST