Pilot Arrived, This Statement Will Intensify The Power Struggle – पायलट के आते ही यूं बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी, ये बयान तेज करेगा सत्ता का घमासान

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर में है और उनके दिल्ली से यहां आते ही राजनीतिक सरगर्मिया शुरू हो गई है।sachin pilot

जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर में है और उनके दिल्ली से यहां आते ही राजनीतिक सरगर्मिया शुरू हो गई है। पायलट कल शाम को जयपुर आए थे और आज वे अपने समर्थक विधायकों और अन्य नेताओें से मिलेंगे। माना जा रहा है कि पायलट समर्थकों की ओर से आज कोई बयान भी सामने आ सकता है।इसमें गहलोत सरकार के नेताओं और मंत्रियों को निशाना बनाया जा सकता है।
दिल्ली में नहीं हुई हैं फिलहाल सोनिया — प्रियंका से मुलाकात — पूर्व डिप्टी सीएम पायलट दो तीन दिन से दिल्ली में थे। हालांकि पायलट की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हुई है। यह तीनों नेता अभी पंजाब कांग्रेस का संकट सुलझाने में व्यस्त है। कल पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्दू की प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई थी। माना जा रहा हैं कि पंजाब का संकट दूर होने के बाद राजस्थान कांग्रेस में चल रहे विवाद को सुलझाया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में उभरा था रोष— कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बुलाई पीसीसी की वर्चुअल बैठक में पायलट समर्थकों ने डोटासरा को घेर लिया था और अपनी नाराजगी जताई थी। ये पदाधिकारी भी सत्ता में भागीदारी और संगठन का गठन नहीं होने से नाराज है। पायलट समर्थक राजेंद्र चौधरी ने तो यह तक कह दिया था कि पार्षदों के मनोनयन में नेताओं के परिवारों को अहमियत दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि प्रभारी अजय माकन की ओर से बनाई गाइडलाइन को भी बाईपास कर दिया है। गाइडलाइन में कहा था कि जिनके परिवार में कोई जनप्रतिनिधि हैं, या जो चुनाव लड़ चुके है उन्हें पार्षद मनोनीत नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी जोधपुर में पीपाड़ नगरपालिका के चेयरमेन के बेटे को ही पार्षद मनोनीत कर दिया।
आंदोलन कैसे होगा—
सचिन पायलट समर्थक चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी कहा था कि बगैर संगठन के मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कैसे होगा। हम पिछले 11 महीने से ब्लॉक और जिलों का संगठन खड़ा नहीं कर पाए और कार्यकर्ता निराश है। उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की थी कि जिला और ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी का जल्द से जल्द गठन करें। गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सात जुलाई से 17 जुलाई तक आंदोलन की घोषणा की हुई है।
Congress