Rajasthan
pilot salary: कितनी तरह के होते हैं पायलट, किसको कितनी मिलती है सैलरी
04

civil aviation pilots को भारत में Directorate General of Civil Aviation (DGCA) लाइसेंस देता है. इसके लिए DGCA की तरफ से बनाए गए नियमों के मुताबिक तय घंटों के लिए फ्लाइट उड़ान पूरी करनी होगी. इसके अलावा लिखित और ओरल परीक्षा भी देनी होगी. तजुर्बे, उम्र और फ्लाइंग आवर्स के आधार पर अलग अलग तरह के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसमें स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (students pilot licence, SPL), प्राइवेट पायलट लाइसेंस (private pilot licence, PPL), एयरलाइन ट्रांस्पोर्ट पायलट लाइसेंस (airline transport pilot licence, ATPL) शामिल है.