दिल्ली के आसमां में जब भी आई मुसीबत, पायलट को याद आया इस Airport का नाम, 463 फ्लाइट्स की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ

Last Updated:April 12, 2025, 22:34 IST
Airport News: जब भी दिल्ली सहित उत्तर भारत के किसी एयरपोर्ट पर मौसम का कहर टूटता है तो मदद के लिए एक ही एयरपोर्ट ऐसा है, जिस पर सबसे अधिक एयरलाइंस की निर्भरता रहती है. बीते एक साल में 463 ऐसे वाकये सामने आ चु…और पढ़ें
Airport News: दिल्ली के आसमान में जब भी मौसम का मिजाज खराब होता है और सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल होती नजर आती है, तब पायलट के जहन में एक खास एयरपोर्ट का नाम होता है. इस एयरपोर्ट को लेकर पायलट को पूरा भरोसा होता है कि वह अपने प्लेन को सभी पैसेंजर्स के साथ सुरक्षित लैंड करा लेगा. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि बीते एक साल में 463 ऐसे मौके आए हैं, जब इस एयरपोर्ट ने अपना मदद का हाथ मुसीबत में फंसे एयरक्राफ्ट की तरफ बढ़ाया है.
दरअसल, यहां पर हम जयपुर एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं. बीती रात दिल्ली में आई आंधी की वजह से जब फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी, तो हमेशा की तरफ इन फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कुल 463 प्लेन जयरपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किए गए थे. इनमें सबसे ज्यादा 390 प्लेन्स एयरबस 320 या बोइंग 737 जैसे एयरक्राफ्ट थे. इसके अलावा, 6 प्लेन्स कोड-डी, 30 प्लेन्स कोड-ई और 37 चार्टर फ्लाइट्स थीं.
वहीं, पिछले साल की बात करें तो 2023-24 में 347 प्लेन्स डायवर्ट किए गए थे. इस साल 2025-26 में अभी तक, यानी 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कुल 20 फ्लाइट्स डाइवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं हैं, जिनमें 16 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं. जयपुर एयरपोर्ट की यह उपलब्धि न केवल इसकी टेक्निकल एफिशिएंसी को दर्शाती है, बल्कि पैसेंजर्स और एयरलाइंस के भरोसे को भी दर्शाती है. यहां आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में जयपुर एयरपोर्ट को तकनीकी तौर पर काफी बेहतर किया गया है.
पिछले कुछ सालों में जयपुर एयरपोर्ट में किए गए बदलावों में रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर), इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और पैरेलल टैक्सी ट्रैक जैसी सर्विसेज को बेहतर किया गया है. इसके अलावा, देश का पहला ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम पिछले साल से यहां शुरू हुआ है. यह सिस्टम मौसम की सटीक जानकारी रियल टाइम में देता है, जिससे खराब मौसम में भी सुरक्षित लैंडिंग संभव हो पाती है. जयपुर एयरपोर्ट पर दो एयर ऑपरेशन कमांड सेंटर (एओसीसी) भी काम करते हैं, जो हालात सुधरते ही तुरंत लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 22:34 IST
homerajasthan
आसमां में जब आती है मुसीबत, पायलट को याद आता इस एयरपोर्ट का नाम, इस बार…