भजनलाल सरकार पर पायलट का निशाना, दिल्ली से चल रही सरकार, पूछ-पूछकर करना पड़ता है हर काम

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से विधायक सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में वेटिंग रुम का उद्घाटन किया और कई लोगों की समस्याएं सुनी. टोंक में मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के अलावा भजनलाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि सदन में सार्थक मुद्दे उठे और उसपर चर्चा हो लेकिन सामने से संतोषजनक जवाब सरकार दे ही नहीं पाती.
भजनलाल सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने के भरोसे पर सचिन पायलट ने कहा कि सिर्फ संकल्प से कुछ नहीं होगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करना पड़ता है. नई सरकार पुरानी द्वारा दी गई नौकरियों को ही अपना बता रही है. भजलाल सरकार को पायलट ने लोगों की उम्मीद पर पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि अब वो विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को उनके कर्तव्य याद दिलाएंगे. अपने एक दिवसीय दौरे पर सचिन पायलट ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
बीजेपी को बताया तकलीफ मेंसचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर कई तीखे प्रहार किये. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को जनादेश नहीं मिला. इस वजह से मिलीजुली सरकार पीड़ा में है. उन्होंने कहा कि यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में जैसा सेटबैक हुआ है, उसे बीजेपी पचा नहीं पा रही है. इस कारण अब लगातार सदन में राहुल गांधी के ऊपर टारगेट कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाने पर भी आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का बयान निंदनीय है.
उपचुनाव पर बड़ा दावासचिन पायलट ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सभी पांच सीट कांग्रेस जीतने जा रही है. साथ ही टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कि जीतने वाले को ही पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाएगा. ये फैसला किसी एक का नहीं है. इस कारण सबसे चर्चा के बाद ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से जनता निराश है. इस कारण वो पांचों सीट हार जाएगी. बजट को लेकर भी सचिन ने कहा कि वादे कई किये गए हैं. उनमें से कितने धरातल पर उतरेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Sachin pilot, Tonk news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:25 IST