Entertainment
गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…. गाने पर पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा डांस – हिंदी

गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…. गाने पर दो डांसर्स ने मिलकर ऐसा डांस किया है, जिसे आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा. सोशल मीडिया पर इन डांसर्स के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और यूजर्स डांस के दीवाने हो गए हैं. इस वीडियो में डांस कर रहीं काजल और अमित दोनों ही कोरियोग्राफर हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डांस के वीडियो शेयर करते रहते हैं.