बदलने वाला है पिंक शहर! मिलेगा जयपुर का नया लुक, फिर से वापस आएगा वही पुराना दौर

जयपुरः पिंक सिटी जयपुर जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा. राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर का नया लुक दिखने वाला है. इस समिट से पहले शहर भर में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. ऐसे में कई दुकानों, बिल्डिंग और मकानों के रंग बदले जा रहे हैं. जिसके बाद शहर फिर से अपने पुरान लिबास में दिखाई देगा. दिसंबर में होने वाले इस समिट की तैयारियां जोरों पर हैं, दीवाली के मौके पर भी राइजिंग राजस्थान समिट की थीम पर शहर भर में लाइटिंग की गई थी.
राजस्थान में इस साल के आखिर में यानी 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिये राज्य सरकार ने 34 आईएएस अफसरों को इंवेस्टर्स को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें 23 देशों और 19 राज्यों के इंवेस्टर्स पहुंचेंगे. 34 आईएएस में से 8 आईएएस ऐसे हैं, जिन्हें राज्य और विदेश की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 10 ट्रेनी आईएएस अफसरों को भी उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी लगाया है, जिससे कि इस महत्वपूर्ण इवेंट की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा सके.
यह भी पढ़ेंः PHOTOS: वो गांव जहां शारदा सिन्हा घंटों करती थीं रियाज, महिलाओं की साथ जमती थी संगीत की महफिल
राइजिंग समिट को लेकर कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम के लिये खासा तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें शहर भर की सड़कों की मरम्मत से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही साथ शहर के मुख्य स्थानों की सजावट की जा रही है. जिससे की जयपुर सिटी का लुक बेहद आकर्षक लगे. प्रदेश भर में शासन-प्रशासन के कई अधिकारी इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं.
राजस्थान राइजिंग समिट से प्रदेश भर के युवाओं के रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. इस दौरान अलग-अलग सेक्टर में विदेशों से बड़े स्तर पर इंवेस्टमेंट मिलेगी, जिससे की हर एक क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी. साथ ही युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर मिलेंगे. दिसंबर में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rising India
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 12:31 IST