सेब जैसा दिखने वाला ‘गुलाबी अमरूद’ करौली में मचा रहा धूम, 60 क्विंटल रोज उड़ रहा माल!

Last Updated:November 20, 2025, 18:47 IST
Winter special fruit : करौली में इन दिनों सवाई माधोपुर से आने वाला सेब जैसा दिखने वाला गुलाबी अमरूद धूम मचा रहा है. रोजाना 50 से 60 क्विंटल तक खपत हो रही है. बड़ा आकार, जबरदस्त मिठास और किफायती दाम इसकी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं. एक-एक अमरूद 300 से 400 ग्राम का और 20 से 40 रुपये किलो में मिलने वाला यह फल शहर के बाजारों में सुपरहिट हो गया है.
करौली में इन दिनों रोजाना 50 से 60 क्विंटल अमरूद की खपत हो रही है. ऊपर से सेब जैसा दिखने वाला और अंदर से गुलाबी झलक देने वाला यह अमरूद शहर में “माधोपुर की मिठाई” नाम से तेजी से बिक रहा है.

सवाई माधोपुर से आने वाला यह अमरूद ना सिर्फ आकार में बड़ा और आकर्षक है, बल्कि क्वालिटी में भी बाकी किस्मों से बेहतर है.

इसका आकार बिल्कुल सेब जैसा गोल और चिकना होता है, जिससे ग्राहक इसे देखते ही खरीदने को तैयार हो जाता है. स्वाद की बात करें तो इसकी मिठास इसे बाकी अमरूदों से अलग पहचान देती है.
Add as Preferred Source on Google

शुरुआती सीजन में यह अमरूद किफायती दाम में भी मिल रहा है. करौली के बाजारों में इसकी कीमत 20 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच है. सबसे बढ़िया क्वालिटी – ₹40 किलो<br />मध्यम क्वालिटी – ₹30 किलो<br />डैमेज या हल्का माल – ₹20 किलो में बिक रहा है.

इस अमरूद की सबसे खास बात इसका आकार है. एक-एक अमरूद का वजन 300 से 400 ग्राम तक रहता है, जिसके कारण ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. थोक में यह फल 20 से 25 रुपये किलो में आ रहा है और फुटकर में 30 से 40 रुपये किलो में धड़ल्ले से बिक रहा है.

सवाई माधोपुर का यह अमरूद अपनी मिठास और कुरकुरेपन के लिए जाना जाता है. रोजाना आने वाले माल में से करीब 10% अमरूद अंदर से गुलाबी रंग लिए हुए निकलते हैं. यही वजह है कि ग्राहक इसे देखकर तुरंत खरीद लेते हैं और इसका क्रेज शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है.
First Published :
November 20, 2025, 18:47 IST
homerajasthan
सेब जैसा दिखने वाला ‘गुलाबी अमरूद’ करौली में सुपरहिट, रोज 60 क्विंटल बिक रहा



