Sports

BAN vs SL Shakib Al Hasan breaks Shahid Afridi record and becomes the leading wicket taker in T20 World Cup

T20 World cup 2021: शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.  (फोटो-AP)

T20 World cup 2021: शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. (फोटो-AP)

BAN vs SL T20 World Cup: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है. वो टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है.

नई दिल्ली. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है. वो टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है. अफरीदी के 34 मैच में 39 विकेट थे. अब शाकिब के 29 मैच में 41 विकेट हो गए हैं. शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 31 मैच में 38 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के सईद अजमल (36 विकेट) चौथे और अजंता मेंडिस(35 विकेट) पांचवें पायदान पर हैं. इससे पहले, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने 3 दिन पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 84 रन से हराया था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया था.

इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने 9 रन पर चार विकेट चटकाते हुए पीएनजी के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी थी, जिससे टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई थी. बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (28 गेंद में 50 रन) और शाकिब (46) की उम्दा पारियों ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. शाकिब ने ओमान के खिलाफ भी बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उस मुकाबले में भी उन्होंने 42 रन बनाने के साथ 28 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj