Religion
Pitru Paksha 2023 four things to please Goddess Lakshmi during Shradha Paksha alongwith shrisukt recite from riguved there will never be shortage of money | Pitru Paksh 2023: श्राद्ध पक्ष में ये चार काम माता लक्ष्मी को करते हैं प्रसन्न, कभी नहीं होगी धन की कमी
भोपालPublished: Oct 08, 2023 12:09:46 pm
Pitru Paksha 2023 लाख कोशिशों के बावजूद धन आने का रास्ता नहीं बन रहा है और आप धन संकट का सामना कर रहे हैं तो इसका एक ही हल है जिससे आपकी सारी तकलीफ दूर हो जाएगी। अगर पितृ पक्ष में आप माता लक्ष्मी की पूजा में ये चार उपाय अपनाएंगे तो धन आगमन बढ़ जाएगा, और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी..
पितृ पक्ष में लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के उपाय
भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी के अनुसार धन प्राप्ति के लिए श्राद्ध पक्ष में माता लक्ष्मी की पूजा उन्हें शीघ्र प्रसन्न करने वाली होती है। इसलिए धर्म ग्रंथों में इसका आसान विधान बताया गया है। यदि आप श्राद्ध पक्ष में माता लक्ष्मी के उपाय करें तो आपकी धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.. ये हैं