Religion
Pitru Paksha 2023 Shradha should be performed on same tithi know complete shradh calendar purnima shradh and shradhi purnima | Shradh Paksha 2023: किसी तिथि पर करना चाहिए श्राद्ध, जानिए पूरा कैलेंडर

भोपालPublished: Sep 28, 2023 03:41:40 pm
Shradh Paksha 2023: पितृ पक्ष में पितरों को श्रद्धा से याद करने और विधिवत पूजन, तर्पण दान श्राद्धकर्म से पूर्वज प्रसन्न होते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन की कई बाधाएं दूर होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं किस व्यक्ति का श्राद्ध किस दिन करें, देखिए श्राद्ध तिथि का पूरा कैलेंडर…
श्राद्ध पूर्णिमा पितृ पक्ष 2023
किस तिथि को करते हैं श्राद्ध
ग्रह नक्षत्रम् ज्योतिष शोध संस्थान प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार पितृ पक्ष में पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तिथियों पर श्राद्ध कर्म, पूजन, तर्पण आदि किया जाता है। यह श्राद्ध कर्म तीन घटकों से मिलकर बनता है पहला पिंडदान, दूसरा तर्पण और तीसरा भोजन । इसके साथ ही इस दौरान पवित्र भागवत कथा आदि कराना भी शुभ माना गया है।