Gardening Tips: कम देखभाल में भी सर्दियों में खिले रहेंगे ये 5 खूबसूरत फूल, घर-आंगन महक उठेगा – Rajasthan News

Last Updated:October 26, 2025, 06:23 IST
Winter Gardenung Tips: सर्दियों का मौसम बागवानी के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि ठंडी हवा और मिट्टी की नमी पौधों की वृद्धि के लिए आदर्श होती है. इस मौसम में गुलदाउदी, पिटूनिया, पैंसी, डायंथस और गेंदा जैसे फूल वाले पौधे आसानी से उग जाते हैं और अधिक देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती. ये पौधे न केवल बगीचे और बालकनी की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि लंबे समय तक खिलते रहते हैं और वातावरण को सुगंधित बनाए रखते हैं.
सर्दियों का मौसम बागवानी के लिए बेहद खास होता है. इस मौसम में ठंडी हवा और मिट्टी में मौजूद नमी पौधों की बढ़त के लिए बहुत अनुकूल रहती है. लेकिन, कई पौधे अधिक ठंड के कारण उग नहीं पाते हैं. ऐसे में इस मौसम में घर की बालकनी और गार्डन में पौधे लगाते समय सही पौधों का चयन बहुत जरूरी है, ताकि पैसे और मेहनत दोनों खराब न हो. आज हम आपको कुछ ऐसे सुंदर फूल वाले पौधों के बारे में बताएंगे जो सर्दी में भी आसानी से उग जाते हैं और उन्हें अधिक देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है.

गुलदाउदी को सर्दियों की रानी कहा जाता है. इसके फूल सफेद, पीले, लाल, बैंगनी और गुलाबी रंगों में खिलते हैं. गुलदाउदी के फूल बगीचे की शोभा को कई गुना बढ़ा देते हैं. गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि यह पौधा ठंडे मौसम में लंबे समय तक खिलता रहता है और इसके फूल लगभग दो महीने तक ताजे बने रहते हैं. गुलदाउदी का उपयोग घर की सजावट और पूजा-अर्चना दोनों में किया जाता है. गार्डन में खिला गुलदाउदी दिखने में बहुत सुंदर लगता है.

पिटूनिया एक ऐसा फूल है जो सर्दियों की धूप में खिलकर पूरे वातावरण को रंगों से भर देता है. इसके फूल भी बैंगनी, गुलाबी, लाल, सफेद और नीले रंगों में पाए जाते हैं. यह पौधा गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है. गार्डेनिंग एक्सपर्ट के अनुसार, पिटूनिया का पौधा हल्की धूप में जल्दी खिलता है. इसकी खासियत यह है कि इसके फूल लगातार खिलते रहते हैं और ये घर की बालकनी को बेहद सुंदर बना देते हैं. साथ ही, इनकी खुशबू आस-पास के वातावरण को सुगंधित कर देती है.

पैंसी फूल अपनी डिजाइन खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस फूल की बनावट खूबसूरत चेहरानुमा और गहरे रंग की होती है. इसकी पंखुड़ियों पर मौजूद रंगों का की बनावट बहुत सुंदर होती है. इसे देखने पर भी यह फूल लोगों को खूब पसंद आता है. खास बात है कि यह पौधा ठंडी हवाओं में भी आसानी से खिलता है और हल्की धूप में अच्छी तरह बढ़ता है. पैंसी को गमलों, ट्रे या झूलते टोकरे (हैंगिंग बास्केट) में भी उगाया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह लंबे समय तक खिला रहता है और हर सुबह बगीचे को नया रूप देता है.

डायंथस को सुई फूल भी कहा जाता है. यह पौधा सर्दियों के मौसम में बहुत आसानी से उगाया जा सकता है. इसके फूल लाल, गुलाबी और सफेद और बैंगनी रंगों के होते हैं. डायंथस के फूल छोटे-छोटे गुच्छों में बेहद प्यारे लगते हैं. यह पौधा बहुत कम पानी में भी पनप जाता है और मिट्टी को नम बनाए रखता है. इसकी सुगंध हल्की और मीठी होती है. यह पौधा गार्डन की किनारियों (बॉर्डर) पर लगाना सही रहता है. गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि डायंथस को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह पौधा सर्दी के मौसम में भी आसानी से उगाया जा सकता है.

गेंदा सर्दियों में बहुत आसानी से उग जाता है. बहुत कम देखभाल के भी यह पौधा आसानी से बड़ा हो जाता है. इसके पीले और नारंगी रंग के फूल होते हैं. गेंदा के फूल गार्डन और बालकनी को सुंदरता बढ़ाते है. खास बात ये है कि गेंदा की खुशबू कीटों को दूर रखती है, जिससे यह प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है. यह पौधा बहुत कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है और लंबे समय तक फूल देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लगभग हर प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 26, 2025, 06:23 IST
homelifestyle
गुलदाउदी से गेंदा तक! जानें सर्दियों में खिलने वाले सबसे आसान फूल



