चोर इनोवा कार में ठूंस ले गए भैंस, पुलिस ने 70 KM तक किया पीछा, फिर जो हुआ…

Last Updated:May 15, 2025, 10:04 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर में भैंस चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोर एक भैंस को चुराकर उसे इनोवा कार में ठूंसकर ले भागे. पुलिस ने 70 किमी तक पीछा कर कार को पकड़ लिया लेकिन चोर फरार हो गए. जानें कहा…और पढ़ें
इनोवा कार में ठूंसी गई भैंस को पुलिस ने छुड़ा लिया है.
हाइलाइट्स
चोरों ने इनोवा कार में भैंस चुराई.पुलिस ने 70 किमी तक पीछा किया.चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर एक भैंस को चुराकर उसे इनोवा कार में ठूंसकर ले गए. पुलिस को जब इसका पता चला तो उसने चोरों का पीछा किया. इस दौरान चोरों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने भी हिम्मत नहीं हारी और करीब 70 किमी तक उनका पीछा किया. आखिरकार पुलिस ने कार को पकड़ लिया लेकिन उसमें सवार तीनों चोर फरार हो गए. यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है.
पुलिस के अनुसार इनोवा कार में भैंस चोरी का यह मामला मंगलवार रात को सामने आया. वहां पूंजपुर सर्कल पर तैनात कांस्टेबल यशपाल सिंह ने आसपुर की ओर से आ रही कार को रोकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने कार को रोका नहीं और उसे सागवाड़ा की ओर भाग गया. इस कार में चालक के अलावा दो और लोग सवार थे. कार में पीछे भैंस ठूंसी हुई थी. यशपाल ने तुरंत इसकी सूचना कतिसोर की तरफ गश्त कर रहे कांस्टेबल श्रीधर भट्ट और अभिषेक सिंह राव को दी.
पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का किया प्रयासइस पर कटकेश्वर मंदिर के पास पुलिसकर्मियों ने दोबारा कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने वहां भी उसे नहीं रोका. चोरों ने वहां दोनों कांस्टेबलों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और बाद में वहां से फरार हो गए. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी निजी कार से इनोवा का पीछा शुरू किया. चोरों ने पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए रास्ते में उनकी कार पर शराब की बोतलों और एसिड तक फेंका. लेकिन पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी. चोर उसके बाद पाडवा से सामलिया की ओर भागे निकले.
चोरों की एक कार संकरे रास्ते में फंस गईआखिरकार सेमलिया घाटा के पास चोरों की एक कार संकरे रास्ते में फंस गई. गाड़ी फंसने के बाद कार में सवार तीनों चोर अंधेरे का फायदा उठाकर पास के खेतों में भाग गए. पुलिस ने इनोवा को कब्जे में ले लिया और भैंस का बाहर निकाला. पुलिस ने जब कार नंबर प्लेट की जांच की तो वह फर्जी निकली. अब पुलिस चेसिस नंबर के आधार पर गाड़ी की असली पहचान और आरोपियों की तलाश कर रही है. गाड़ी में ठूंसकर ले जाई जा रही भैंस बोड़ीगामा कस्बे से चोरी की गई थी. पशुपालक ने थाने पहुंचकर भैंस की पुष्टि की.
क्रूरतापूर्वक कार में ठूंसा गया था भैंस कोपुलिस के मुताबिक आरोपियों कार की बीच की सीटें हटाकर भैंस को क्रूरतापूर्वक डिक्की में ठूंसा था. इसके लिए उसके साथ खासा ज्यादती की गई. इससे कार भी पीछे से थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई वहीं भैंस भी मामूली रूप से जख्मी हुई थी. भैंस डिक्की में इस कदर ठूंसी हुई थी कि उसे बाहर निकालना भारी हो गया. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
homerajasthan
चोर इनोवा कार में ठूंस ले गए भैंस, पुलिस ने 70 KM तक किया पीछा, फिर जो हुआ…