कम बजट में घूमने का है प्लान? पुष्कर बनेगा आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन, मन मोह लेगी खूबसूरती और शांत जगहें

अजमेर. सर्दियों का मौसम आते ही मन में घूमने-फिरने की तीव्र इच्छा जाग उठती है।. हल्की-हल्की धूप, ठंडी हवाएं, साफ नीला आसमान और चारों तरफ फैली शांति ये सब मिलकर यात्रा को यादगार बना देते हैं.अगर आप भी इस बार कम बजट में कहीं ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां आध्यात्मिक शांति भी मिले और खूबसूरती भी, तो राजस्थान का अजमेर और उससे महज 16 किलोमीटर दूर बसी ब्रह्मा नगरी पुष्कर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. खासकर नवंबर से फरवरी तक का समय यहां का सबसे सुहावना मौसम होता है, जब तापमान 8-22 डिग्री के बीच रहता है और ठंडी हवा पर्यटकों को बार-बार बुलाती है.
पुष्कर की पहचान और आत्मा है इसका पवित्र सरोवर. मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने कमल के फूल से इस पावन झील की रचना की थी. हिंदू धर्म में इसे अत्यंत पवित्र माना जाता है और कहा जाता है कि यहां स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं तथा आत्मा को मुक्ति मिलती है. सरोवर के चारों ओर कुल 52 घाट हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं गऊ घाट, वराह घाट, ब्रह्मा घाट, यज्ञ घाट. हर घाट का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. इन घाटों को अलग-अलग राजवंशों, संतों और पंडितों ने बनवाया था, इसलिए हर घाट की वास्तुकला अलग-अलग शैलियों को दर्शाती है.
पुष्कर में है विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर
सुबह सूर्योदय के समय जब सूरज की पहली किरणें सरोवर के पानी पर पड़ती है तो पूरा दृश्य स्वर्णिम हो जाता है. शाम को सूर्यास्त के वक्त आरती और घंटियों की गूंज के बीच झील का पानी लाल-नारंगी रंग में रंग जाता है. ये दोनों समय इतने मनमोहक होते हैं कि पर्यटक घंटों घाटों पर बैठकर शांति का अनुभव करते हैं. पुष्कर में विश्व का एकमात्र जीवित ब्रह्मा मंदिर है, जो सरोवर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है. संगमरमर और पत्थरों से बना यह मंदिर अपनी लाल शिखर और हंस चिह्न के लिए प्रसिद्ध है. कार्तिक पूर्णिमा पर यहां भव्य मेला लगता है, जिसे देखने दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. मेले में ऊंटों की सजावट, लोक नृत्य, हस्तशिल्प और पुष्कर मेला का विशाल पशु बाजार देखते ही बनता है.
पुष्कर में विदेशी सैलानियों की रहती है भरमार
पुष्कर की संकरी गलियों में घूमते हुए आपको इजरायल, रूस, इटली, फ्रांस के पर्यटक हर कदम पर मिल जाएंगे. ये लोग महीनों यहां रुककर योग, ध्यान और आध्यात्मिकता सीखते हैं. गलियों में रंग-बिरंगे कपड़े, चमड़े की जूतियां, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी और राजस्थानी पगड़ियां सजी रहती है. इजरायली, इटालियन, इंडियन फ्यूजन कैफे में 100-200 रुपए में स्वादिष्ट फालाफेल, हम्मस, पिज्जा या राजस्थानी थाली मिल जाती है.
कम बजट में ठहरने का पूरा प्लान
पुष्कर कम बजट ट्रैवलर्स के लिए स्वर्ग है. यहां अच्छे होटल और गेस्ट हाउस 1000-1500 रुपए प्रति रात मिल जाएगे.यहां आपको झील के किनारे कमरे मिल जाएंगे. होमस्टे और हॉस्टल की बता करें तो 400-800 रुपए प्रति बेड मिल जाएंगे. वहीं 250-500 रुपए प्रति व्यक्ति में डॉर्मेट्री की भी सुविधा मिल जाएगी. ऑफ-सीजन यानी जनवरी-फरवरी में और भी सस्ते रूम मिलते हैं. खाने का खर्चा भी बहुत कम है. एक व्यक्ति पूरे दिन में 400-600 रुपए में आराम से पेट भर स्वादिष्ट भोजन कर लेता है.
कैसे पहुंचें पुष्कर?
अजमेर जंक्शन देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा है.अजमेर से पुष्कर 30-40 रुपए में शेयर्ड टैक्सी या 15 रुपए में लोकल बस से पहुंच सकते हैं. यहां का नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर है. वहां से बस या टैक्सी से पहुंच सकते है. इसके अलावा दिल्ली, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से बस के जरिए भी पुष्कर पहुंच सकते हैं.



