planning to buy a Samsung phone you should get it as soon as possible price hike soon- सैमसंग फैंस के लिए बुरी खबर, बढ़ने वाले हैं इन फोन के दाम, खरीदना है तो जल्दी करें नहीं तो…

सैमसंग के स्मार्टफोन्स की कीमत में जल्द ही भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. खासकर Galaxy M और Galaxy A सीरीज़ के फोन इस बढ़ोतरी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो सकते हैं. इस अचानक बढ़ती कीमत के पीछे सबसे बड़ी वजह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग बताई जा रही है, जिसके चलते मेमोरी चिप्स की कीमतों में करीब 50% तक की वृद्धि हुई है.
मेमोरी चिप्स किसी भी स्मार्टफोन का अहम हिस्सा होती हैं. इन्हीं में आपका डेटा, ऐप्स, फोटो और फाइलें स्टोर होती हैं. हाल के महीनों में AI सर्वर्स और हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) चिप्स की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ी है.
दूसरी ओर, इनकी सप्लाई में भी कई तरह की पाबंदियां और दिक्कतें आई हैं. इन दोनों वजहों से स्मार्टफोन कंपनियों को अब इन्हीं चिप्स को पहले से ज़्यादा महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है.
जब किसी उत्पाद के मुख्य पार्ट की लागत बढ़ती है, तो कंपनी के पास दो ही रास्ते बचते हैं या तो नुकसान झेलते हुए पुराने दाम पर बेचना, या फिर कीमत बढ़ाकर उस नुकसान की भरपाई करना.
सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी लंबे समय तक नुकसान नहीं झेलना चाहती, इसलिए अब स्मार्टफोन्स की कीमतों में इजाफा लगभग तय माना जा रहा है.
किन फोनों पर पड़ेगा असर?सैमसंग Galaxy M सीरीज़ और Galaxy A सीरीज़ के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर इस प्राइस हाइक का सबसे ज़्यादा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि इन मॉडलों पर पहले से ही कंपनी का मुनाफा बहुत कम होता है.
वहीं, Galaxy S सीरीज़ जैसे फ्लैगशिप फोन की कीमतों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये पहले से ही प्रीमियम रेंज में आते हैं.
ग्राहकों के लिए जरूरी सलाहअगर आप आने वाले महीनों में नया Samsung स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी खरीदना बेहतर रहेगा, क्योंकि अगले कुछ महीनों में मिड-रेंज फोनों की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो सकती है.



