शिरडी, तिरुपति की ओर जाने का बना रहे हैं प्लान, नहीं मिल रहा है रिजर्वेशन, ये स्पेशल ट्रेनें हैं ना, टिकट करो बुक
नई दिल्ली. अगर आप शिरडी या तिरुपति की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. उत्तर पश्चिम रेलवे लोगों की सुविधा के लिए पांच स्पेशल ट्रेनों का विस्तार करने का फैसला किया है, जो राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलकर अलग-अलग शहरों को जाएंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पांचों स्पेशल ट्रेनों दोनों ओर से दो-दो ट्रिप लगाएंगी. 1 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक अलग अलग डेट में चलेंगी.ये हैं स्पेशल ट्रेनें
. ट्रेन नंबर 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब सी आवाजें, दरवाजा अंदर से था लॉक, RPF ने बड़ी कवायद के बाद खोला, अंदर देख उड़े होश
. ट्रेन नंबर 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से 09 दिसंबर से 16 दिसंबर (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
. ट्रेन नंबर 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (03 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 02 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (03 ट्रिप) चलाया जा रहा है.
. ट्रेन नंबर 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 05 दिसंबर से 12 दिसंबर तक (02 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 06 दिसंबर से 13 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
. ट्रेन नंबर 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 04 दिसंबर से 11 दिसंबर तक (02 ट्रिप) एवं सोलापुर से 05 दिसंबर से 12 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:52 IST