Rajasthan
Plant based nutrition awareness | पौधे आधारित पोषण के बारे में जागरूकता
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 12:21:09 am
फिजिशियन एसोसिएशन फॉर न्यूट्रिशन इंडिया
जयपुर. भारत में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं, संपूर्ण प्लांट फूड बेस्ड आहार सभी पुरानी गैर-संचारी रोगों के लिए नई सिफारिश है। फिजिशियन एसोसिएशन फॉर न्यूट्रिशन इंडिया (पैन इंडिया) ने हाल ही में एविडेंस-बेस्ड न्यूट्रिशन पर एक सम्मेलन में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पौधे आधारित आहार हमारी जीवन शैली के लिए आवश्यक है। सम्मेलन को डॉ. संजना एम सीकरी (कार्यकारी निदेशक), डॉ. रजीना शाहीन (चिकित्सा निदेशक) और डॉ. आशीष सबरवाल, (सलाहकार) पैन इंडिया ने संबोधित किया।