Health
Plant cells helpful in cancer treatment developed | कैंसर के उपचार में सहायक पौधे की कोशिकाएं की गई विकसित
जयपुरPublished: Dec 28, 2023 07:49:13 pm
आईआईटी मद्रास और आईआईटी मंडी ने एक खास पौधे की कोशिकाओं को मेटाबॉलिक रूप से इंजीनियर किया है। इस पौधे की कोशिका कैंसर के उपचार में विशेष सहायक है। इससे कैंसर की दवा का निर्माण होता है।
कैम्पटोथेसिन (सीपीटी) टोपोटेकेन और इरिनोटेकन जैसी उच्च मूल्य वाली दवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कैंसर रोधी दवा लीड अणु है। हालांकि, जलवायु परिवर्तन और सीपीटी निष्कर्षण के लिए किए गए व्यापक वनों की कटाई के संयोजन ने इन पौधों को लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में धकेल दिया है। शोधकर्ताओं ने कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाले कैम्पटोथेसिन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अब नॉथापोडिट्स निमोनियाना के पौधों की कोशिकाओं को मेटाबोलिक रूप से इंजीनियर किया है। इसका उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।