Rajasthan
घर में लगाएं क्रिसमस ट्री का पौधा, औषधीय गुणों से है भरपूर – हिंदी
05
आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने बताया कि क्रिसमस ट्री के तने और फल का बना काढ़ा सांस, मानसिक तनाव, और यूरिन से जुड़ी समस्याओं में आराम देता है. इस पौधे के काढ़ा पीने से शरीर की सूजन खत्म होती है और किडनी, पेट से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती है. इसके अलावा क्रिसमस ट्री के पेड़ से आने वाली सुगंध काफी अच्छी होती है, इसकी सुगंध से तनाव कम होता है. इसमें बैक्टीरिया, कीड़े, और कवक को दूर भगाने के गुण होते हैं. इसलिए इसे आंगन में जरूर लगाना चाहिए.