Rajasthan
सर्दियों में लगाएं ये फूल के पौधे, महक उठेगा आपका बगिया
Winter Gardening Tips: सर्दियों के कई ऐसे फूल हैं, जो बेहद आकर्षक होने के साथ घर और बगिया कीसुंदराता में चार चांद लगा देते हैं. भीलवाड़ा के नेहरू रोड पर फूल की कई दुकानें सजती है, जहां से आप रंग-बिरंगे फूलों के पौधे 60 से लेकर 120 रूपए तक में खरीद सकते हैं. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा सालविया, पैंजी ओए, पेटोनिया जैसे फूल के पौधे की अधिक डिमांड है.