Rajasthan
Plant these plants at home, you will never face shortness of breath, these plants are oxygen hubs. – हिंदी

01
आज के आधुनिक दौर में बढ़ते उद्योगों के चलते शहरी क्षेत्र में सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई बार लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं और बाद में उन्हें अपने घर पर ही सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. अगर आप को भी कभी-कभी सांस लेने की समस्या होती है या फिर आप काम करके जल्दी थक जाते हैं तो अपने आंगन में यह पौधे लगाए आपको कभी भी सांस में तकलीफ नहीं होगी. बैंबू प्लांट, एलोवेरा, पोथोस प्लांट, स्पाइडर प्लांट, एरिका पाम और स्नेक प्लांट ऐसे पौधे ऑक्सीजन का बेहतर प्राकृतिक विकल्प हैं इन पौधों को घर में लगाने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है.