दीपावली से पहले घर में लगाएं ये दिव्य पौधा, मिलेगा देवताओं का वास, धन-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद

Last Updated:October 17, 2025, 18:47 IST
Miraculous Tree : दीपावली से पहले घर में सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि सकारात्मकता का संचार भी जरूरी है. मान्यता है कि हारश्रृंगार यानी पारिजात का पौधा घर में लगाने से देवताओं का वास होता है. यह पौधा न सिर्फ वातावरण को पवित्र बनाता है, बल्कि सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी देता है.
दीपावली का पर्व नजदीक है, ऐसे में लोग अपने घर को सजाने और सकारात्मक ऊर्जा से भरने की तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगाने से न सिर्फ वातावरण पवित्र होता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य दोनों का वास होता है.

इस पौधे का नाम है हारश्रृंगार है. जिसे पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. खास बात यह है कि यह पौधा समुद्र मंथन के 14 रतनों में से एक है. जिसे शास्त्रों में भी स्वर्ग से धरती पर लाया गया पेड़ कहा जाता है.

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, यह पौधा देवताओं का प्रिय माना गया है. माना जाता है कि इसमें देवता भी वास करते हैं. भगवान धन्वंतरि स्वयं इसे धरती पर लाए थे ताकि इंसानों के कष्ट दूर हो सकें.

आयुर्वेद के अनुसार भी यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसकी छाया में बैठने से मन को शांति मिलती है और इसका फूल वातावरण को सुगंधित बनाता है.

माना जाता है कि हारश्रृंगार को घर के मुख्य द्वार या आंगन में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मकता बढ़ती है.

ज्योतिषी मनीष शर्मा के अनुसार -इस पेड़ के फूलों की सुगंध से घर का वातावरण तनावमुक्त और पवित्र बना रहता है.इस पौधे की मौजूदगी से घर में बीमारियों का प्रभाव कम होता है और सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है.

आयुर्वेद में इसकी पत्तियों और फूलों को दर्द, सर्दी-जुकाम और जोड़ों के दर्द में बेहद लाभदायक बताया गया है. वास्तु शास्त्र में इसे समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला पौधा माना गया है.

दीपावली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है. ऐसे में इस पर्व से पहले घर में हारश्रृंगार का पौधा लगाने से घर में देवताओं का वास होता है और वर्षभर शांति, धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है. सुबह इसके फूल अपने आप झड़कर जमीन पर गिरते हैं, जिन्हें मंदिर में चढ़ाना शुभ माना जाता है.
First Published :
October 17, 2025, 18:47 IST
homerajasthan
दीपावली से पहले लगाएं हारश्रृंगार का पौधा, घर में बसेंगे लक्ष्मी-नारायण



