Plantation Drive: पाकिस्तान की धरती से पौधारोपण का संदेश, 15 सालों से दे रहे पौधे का तोहफा, 17वें रस्म के रूप में अपनाने की अपील

Last Updated:March 25, 2025, 13:52 IST
Plantation Drive: सिरोही के शिवगंज निवासी पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने अपने जन्मदिन पर करतारपुर कोरिडोर परिसर में पौधा-रस्म का पोस्टर विमोचन कर एक हजार से ज्यादा तुलसी व औषधीय पौधे वितरण का संकल्प लिया.X
करतारपुर साहिब कॉरिडोर में पौधरोपण करते सिरोही के पर्यावरणप्रेमी ओमप्रकाश कुमावत
हाइलाइट्स
ओमप्रकाश कुमावत ने करतारपुर में पौधरोपण कर मनाया जन्मदिनकुमावत ने लिया 1000 से ज्यादा तुलसी और औषधीय पौधे वितरित करने का संकल्पपौधा रस्म को 17वें संस्कार के रूप में अपनाने की अपील
सिरोही. जिले के एक पर्यावरण प्रेमी ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर परिसर में पौधरोपण कर पौधा रस्म के लिए लोगों को प्रेरित किया. सिरोही के शिवगंज निवासी पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने अपने जन्मदिन पर करतारपुर कोरिडोर परिसर में पौधा-रस्म का पोस्टर विमोचन कर एक हजार से ज्यादा तुलसी व औषधीय पौधे वितरण का संकल्प लिया.
15 सालों से सामूहिक आयोजन में गिफ्ट करते हैं पौधाएक व्यक्ति-एक पौधा मिशन के संस्थापक ओमप्रकाश कुमावत और उनके सहयोगी नरेंद्र कुमार नेतरा ने शिवगंज गुरुद्वारे में दर्शन कर करतारपुर साहिब की यात्रा शुरू की. कुमावत पिछले 15 सालों से किसी व्यक्ति की शादी, बर्थडे पार्टी या कोई अन्य समारोह में पहुंच कर लोगों को पौधा रस्म के रूप में पौधा गिफ्ट करते हैं. आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने अपने जीवन को पर्यावरण के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया है.
पौधा रस्म को 17वें संस्कार के रूप में अपनाने की अपीलकुमावत ने बताया कि वह स्वयं, तो जन्म दिन पर पौधा रोपण करते हैं. उसके संरक्षण के लिए समय भी देते हैं, लेकिन आज की युवा पीढ़ी का झुकाव पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ने को रोकते हुए कैसे उनमें परिवर्तन लाया जाए, ये सोचना जरूरी है. भारतीय संस्कृति में सोलह संस्कार बताए गए है, लेकिन बढते प्रदूषण को रोकने के लिए अब 17वें संस्कार के रूप में पौधा -रस्म को अपनाना जरूरी है. उन्होंने आमजन से इस रस्म को अपनाते हुए सभी शुभ कार्यों में पौधरोपण करने और उनका संरक्षण करने की अपील की.
पड़ोसी देशों में कर रहे पौधा रस्म का प्रचारपर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के पड़ोसी देश पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर परिसर में पौधरोपण और पौधा रस्म का प्रचार करने का यह पहला मामला नहीं है. इस मिशन के सहयोगी नरेंद्र कुमार इससे पहले नेपाल, मलेशिया देशों की यात्रा कर पौधा रस्म का इन देशों में प्रचार कर चुके हैं. पर्यावरण प्रेमी कुमावत ने बताया कि पौधा-रस्म का प्रचार भारत के पड़ोसी देशों में किया जाएगा.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 13:38 IST
homerajasthan
सिरोही के ओमप्रकाश ने पाक में किया पौधरोपण, पौधा रस्म का दिया संदेश