Plantation Drive: ऑक्सीजोन बनने से बदलेगी पाली की आबोहवा, वन विभाग ने पूरी की तैयारी, 14.5 लाख नए पौधों का पौधरोपण

Last Updated:April 16, 2025, 17:55 IST
Plantation Drive: पाली वन विभाग मानसून से पहले 14.5 लाख पौधे तैयार कर रहा है, जिनमें गुलर, पीपल, जामुन आदि शामिल हैं. सबसे अधिक पौधे सेवाड़ी नर्सरी में हैं. इनका वितरण बरसात के समय होगा. इन्हें लगाने से पाली की…और पढ़ेंX
वन विभाग कर रहा ऑक्सीजोन बनाने की तैयारी
हाइलाइट्स
पाली में 14.5 लाख पौधों का पौधरोपणसेवाड़ी नर्सरी में सबसे अधिक 2.3 लाख पौधे तैयारबरसात के समय किया जाएगा पौधों का वितरण
पाली. पाली शहर के लोगो को एक बेहतरीन आबो हवा मिल सके उसको लेकर पाली वन विभाग द्वारा मानसून आने से कुछ महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते ऑक्सीजोन तैयार किया जा रहा है. यदि वन विभाग की ओर से तैयार सभी पौधे पनप गए तो कुछ सालों बाद बड़े क्षेत्र में पेड़ ही पेड़-पेड़ ही पेड़ नजर आएंगे. वन विभाग की ओर से इस बार जिले की 11 नर्सरी में 14 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए जा रहे है. इनमें से बड़ी संख्या में पौधे वन विभाग की ओर से वन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. वहीं विभिन्न विभागों की ओर से भी जिले के अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे. जिले में सबसे अधिक पौधे 2 लाख 30 हजार सेवाड़ी की नर्सरी में तैयार किए जा रहे है. वहीं सबसे कम पौधे 50-50 हजार पौधे गुंदोज व झूठा गांव की नर्सरी में तैयार किए गए हैं.
इन खास प्रजातियों के पौधे शामिलइन पौधो में बात की जाए तो इसमें खास प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे है जिसमें गुलर, पीपल, जामुन, बोगनवेल, चुरेल, आम, अर्जुन, करंज, ईमली, नीम, कुमठा, कचनार, बांस, अमरूद, वला, गुलमोहर, प्लेटाफार्म, बेलपत्र, सीताफल, कनेर आदि शामिल है.
पिछले वर्ष भी बांटे गए थे 14 लाख 50 हजार पौधेवन विभाग की ओर से लगाए जाने वाले पौधे पनपे या नहीं इसकी जानकारी तो विभाग के पास होती है, लेकिन जो अन्य विभाग या व्यक्ति ले जाते है. उन पौधों के विकसित होने को लेकर विभाग के पास कोई जानकारी नहीं होती. विभाग की ओर से पिछले साल भी 14 लाख 50 हजार पौधे तैयार कर बांटे गए थे. वन विभाग का दावा है कि उनमें से उनकी ओर से लगाए गए 1 लाख से अधिक पौधों में से अधिकांश जीवित है. जो अन्य विभाग या अधिकारी ले गए. उसकी जानकारी नहीं है.
बरसात के समय किया जाएग वितरणपाली वन विभाग के डीएफओ पी.बाला मुरूगन की माने तो जिले की नर्सरी में विभाग की ओर से पौधों को तैयार किया है. जिनका वितरण बरसात के समय किया जाएगा. विभाग की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे.
इन नर्सरियों में तैयार हो रहे पौधे● पाली- 100000● जवाई बांध- 125000● मालनू- 75000● रोहट- 100000● गुन्दोज- 50000● फुलाद- 90000● सियाट- 180000● सेन्दड़ा- 220000● देसूरी- 130000● सेलीबांध- 100000● सेवाड़ी- 230000
First Published :
April 16, 2025, 17:55 IST
homerajasthan
पाली शहर में 14.5 लाख नए पौधों का पौधरोपण, मॉनसून के लिए अभी से तैयारी शुरू