Plantation Drive: सीकर में 27 लाख से अधिक पौधे किए जाएंगे वितरण, 11 नर्सरियों में हो रहे तैयार, साइज के हिसाब से दाम

सीकर. इस बार बारिश से पहले वन विभाग हरियाली का दायरा बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर चुका है. बारिश के समय सीकर जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत वन विभाग द्वारा सीकर में 27 लाख से अधिक पौधे आम लोगों को वितरण किए जाएंगे. मुख्य रूप से वन विभाग के इस पौधा वितरण अभियान में मुख्य रूप से सीकर के वातावरण के अनुकूल अरडू के पौधे का वितरण अधिक किया जाएगा. जानकारी के अनुसार वन विभाग ने सीकर की 11 नर्सरियों में पौधे तैयार करने शुरू कर दिए है.
कई किस्मों के आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगेइस बार मानसून सीजन में विभाग की ओर नीम, शीशम, जामुन, इमली, खेजड़ी, अशोक सरीखी कई किस्मों के आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए प्रतिकूल वातावरण को देखते हुए शेडनेट व ग्रीन हाउस में पौधे तैयार किए गए है. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर देवीपुरा और नानी नर्सरी, दांता, गोडियावास, रींगस, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर, जोजोबा प्रीतमपुरी, पाटन, बालाजी, अजीतगढ की नर्सरी में भी पोधे तैयार किए जा रहे हैं.
साइज के हिसाब से बांटेंगे पौधेवन विभाग की नर्सरियां में पौधों का वितरण उनकी साइज के हिसाब से होगा. कांटेदार प्रजाति के एक पौधे की दर पांच रुपए तय की गई है. छायादार व चौडी पत्ती वाले की दरें अलग है. इनमें दो से तीन फीट का पौधा दस रुपए, तीन से पांच फिट का पौधा 15 रूपए, पांच से आठ फिट तक का पौधा 25 रुपए, आठ से दस फिट ऊंचा पौधा 50 रुपए और दस फिट से ज्यादा ऊंचा पौधा 75 रुपए के हिसाब से वितरित होंगे.
पच्चीस फीसदी मिलेंगे सस्तेनानी नर्सरी से शहर में पहली बार पौधे वितरित किए जाएंगे. अमूमन निजी नर्सरियों में सरकारी से पौधों की कीमत 25 फीसदी ज्यादा रहती है. सरकारी नर्सरी में पांच रुपए में मिलने वाला पौधा निजी नर्सरी में 20 से 25 रुपए में मिलता ह. वन विभाग की नर्सरी में छोटी थैली वाले पौधे की कीमत पांच रुपए से शुरू होती है. इस बार नीम, शीशम, करंज खेजडी, केशिया, गुलाब, चांदनी, नागचंपा, जामुन, नीम्बू, अरडू, गुलमोहर, पपीता, अमरूद, चमेली गुडहल, पपीता, शहतूत, जामुन के पौधे की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है.