Plants Planted In Bio Park – बायो पार्क में लगाए पौधे

बायो पार्क में लगाए पौधे

जयपुर, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को नाहरगढ़ बायो पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्क के एग्जोटिक पार्क में 11 पौधे गूलर, पीपल, लसोड़ा के पौधे रोपित किए गए। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने पीपल का पौधा रोपित किया। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एसपी सिंह ने गूलर का पौधा लगाया। कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों ने भी अलग अलग पौधे लगाए।
वैक्सीनेशन कैम्प शुरू
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार से तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प की शुरुआत हुई। कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के निर्देशों के बाद आयोजित इस कैंप में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कॉविड शील्ड वैक्सीन निशुल्क रूप से लगाई जा रही है। कैम्प का समापन ७ जून को दोपहर साढ़े तीन बजे होगा।
पशुधन भवन परिसर में पौधरोपण
जयपुर, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर स्थित पशुधन भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनन्द सेजरा,डॉ. उम्मेद सिंह अतिरिक्त और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉ. देवीशंकर राजोरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।