प्ले ‘हमारे राम’ के बीच नितिन मुकेश ने गाया मनमोहक भजन, क्रिएट किया जादुई माहौल, माइक थामे दिखे आशुतोष राणा

Last Updated:December 21, 2025, 19:31 IST
मुंबई में आशुतोष राणा के नाटक ‘हमारे राम’ के मंच पर मशहूर सिंगर नितिन मुकेश ने इमोशंस से भरा एक भजन गाया, जिससे दर्शक भावुक हो उठे. आशुतोष राणा ने वीडियो शेयर करके कला के अहमियत पर जोर दिया.
ख़बरें फटाफट
आशुतोष राणा और सिंगर नितिन मुकेश एक मंच पर (फोटो साभार: Instagram@ashutosh_ramnarayan)
नई दिल्ली: भारतीय कला, संगीत और रंगमंच की परंपरा हमेशा दिल को छूने वाली रही है. अभिनय, साहित्य और संगीत जब एक-साथ मंच पर आते हैं, तो वह पल केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है. रविवार 21 दिसंबर को मुंबई में ऐसा ही एक इमोशनल और यादगार लम्हा देखने को मिला, जब अभिनेता आशुतोष राणा के नाटक ‘हमारे राम’ के मंच पर संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम नजर आया.
इस खास मौके पर दिग्गज गायक नितिन मुकेश की उपस्थिति ने पूरे माहौल को और भी भावनात्मक बनान दिया. दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ने कला और संगीत के प्रति अपने गहरे सम्मान को व्यक्त करते हुए नाटक ‘हमारे राम’ के मंच पर महान गायक नितिन मुकेश को आमंत्रित किया. नाटक के खत्म होने के बाद दर्शकों के बीच बैठे नितिन मुकेश को मंच पर बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी मधुर आवाज में एक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया. यह पल न केवल कलाकारों के लिए, बल्कि वहां मौजूद हर दर्शक के लिए बेहद खास बन गया.
View this post on Instagram



