11 साल साथ खेला… फिर भी नहीं जीत पाया कैप्टन कूल का विश्वास? एमएस धोनी बोले- यहां है गद्दार

Last Updated:April 11, 2025, 17:55 IST
महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में सीएसके की कप्तानी करेंगे. इस मैच से पहले वह केकेआर के मौजूदा गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो से मिले. ब्रावो 11 साल तक धोनी के साथ सीएसके के लिए खेल चुके हैं. ने…और पढ़ें
एमएस धोनी ने ब्रावो को गद्दार कहा है.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की दोस्ती जग जाहिर है. बेशक दोनों इस समय आईपीएल में अलग अलग टीमों में हैं लेकिन इनके बीच बॉन्डिंग जबरदस्त है. धोनी को सीएसके की कमान फिर मिल गई है जबकि ब्रावो कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हैं. दोनों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 11 साल साथ खेला है. धोनी केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बतौर कप्तान उतरेंगे. इसके लिए वह पूरी तरह तैयार हैं. इस मुकाबले से पहले वह नेट्स पर ड्वेन ब्रावो से मिले.जहां उन्होंने ब्रावो को धोखेबाज कहा.
सीएसके और केकेआर के मुकाबले से पहले नेट्स सत्र में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जब ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को अपनी ओर आते देखा तो उन्होंने मजाक में उन्हें ‘गद्दार’ कहा. इसके बाद दोनों की मुलाकात ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. सीएसके के नेट्स सेशन में रवींद्र जडेजा भी मौजूद थे जिन्होंने ब्रावो को गले लगाया जबकि नेट्स के अदंर से ही धोनी ने ब्रावो से हाथ मिलाया. ब्रावो ने आईपीएल में सीएसके के साथ दो बार खेला. ब्रावो पहले 2011 से 2015 तक और फिर 2018 से 2022 तक सीएसके की ओर से खेले. उन्होंने आईपीएल 2023 और 2024 सीजन में फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दी. इसके बाद वे नाइट राइडर्स में शामिल हो गए.