Players Who Can Replace Shubman Gill: ऋषभ पंत समेत 3 खिलाड़ी वनडे में गिल की जगह लेने को तैयार

Last Updated:November 23, 2025, 05:43 IST
Players Who Can Replace Shubman Gill: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध है. उनकी जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ी तैयार हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर रुतुराज गायकवाड़ का नाम है जबकि साई सुदर्शन और ऋषभ पंत भी रेस में शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं ऋषभ पंत या रुतुराज गायकवाड
नई दिल्ली. शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गर्दन की तकलीफ के कारण खेलने पर संदेह है. वह चोट के कारण दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. इस सीरीज के लिए चयनकर्ता टीम के ऐलान में इसी वजह से देरी कर रहे हैं. अगले एक दो दिन में शुभमन गिल पर फैसला होने के बाद टीम की घोषणा कर दी जाएगी. हम उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो वनडे सीरीज के लिए उनकी जगह ले सकते हैं.
शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और वनडे सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में समस्या हुई और वह सिर्फ 3 गेंदें खेलने के बाद मैदान से बाहर चले गए. उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की. गिल की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा झटका होगी. नए कप्तान के अलावा, भारत को वनडे सीरीज के लिए एक नया ओपनर भी चाहिए होगा अगर गिल बाहर हो जाते हैं. यहां हम उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो वनडे सीरीज के लिए गिल की जगह ले सकते हैं –
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल की जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार नजर आते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक वनडे सीरीज में भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया. रुतुराज ने सीरीज की शुरुआत शतक से की. उन्होंने दूसरे मैच में 68 रन बनाकर नाबाद रहे. रुतुराज ने तीसरे मैच में 25 रन बनाए और तीन मैचों में कुल 210 रन बनाए. रुतुराज लगभग दो साल से वनडे टीम से बाहर हैं. अब वह दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पहली बार वनडे में वापसी करने के लिए तैयार नजर आते हैं.
साई सुदर्शन
अगर चयनकर्ता रुतुराज को शामिल नहीं करते हैं तो साई सुदर्शन को भी वनडे टीम में चुना जा सकता है. सुदर्शन ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है. उन्होंने तीन वनडे में 127 रन बनाए हैं. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और 759 रन बनाए. चयनकर्ता उन्हें वनडे टीम में वापस बुलाकर इसका इनाम दे सकते हैं.
ऋषभ पंत
टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल की जगह कप्तानी कर रहे हैं वनडे टीम में भी उनकी जगह ले सकते हैं. पंत पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे. वह भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे. पंत अब वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वह गिल की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और नई गेंद का सामना कर सकते हैं.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 05:40 IST
homecricket
वनडे सीरीज में 3 खिलाड़ी शुभमन गिल की जगह लेने के लिए तैयार



