रानी बस स्टैंड की दुर्दशा: 8 साल से बंद

Last Updated:January 08, 2026, 13:13 IST
Rani Central Bus Stand Pali News: पाली के रानी कस्बे में 2017 में बना केंद्रीय बस स्टैंड प्रशासनिक उदासीनता के कारण 8 साल से बंद पड़ा है. बसें सड़कों पर खड़ी हो रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और करोड़ों की लागत से बना स्टैंड खंडहर बन रहा है.
ख़बरें फटाफट
Pali News: पाली जिले के रानी कस्बे में लाखों रुपये की लागत से बना केंद्रीय बस स्टैंड आज सरकारी तंत्र की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है. जिस बस स्टैंड को स्थानीय जनता की सुविधा और कस्बे के सुव्यवस्थित यातायात के लिए तैयार किया गया था, वह आज एक ‘भूतिया खंडहर’ में तब्दील हो गया है. विडंबना यह है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बावजूद पिछले आठ सालों से यहाँ सन्नाटा पसरा हुआ है और करोड़ों की संपत्ति धूल फांक रही है.
जानकारी के अनुसार, रानी के इस केंद्रीय बस स्टैंड का उद्घाटन साल 2017 में बड़े तामझाम के साथ किया गया था. उम्मीद थी कि उद्घाटन के बाद यात्रियों को बैठने के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा, लेकिन हकीकत इसके उलट रही. उद्घाटन के बाद से आज तक इस स्टैंड से बसों का संचालन विधिवत रूप से शुरू ही नहीं हो सका. आलम यह है कि यहाँ न तो बसें आती हैं और न ही यात्री. स्थिति इतनी खराब है कि जहाँ यात्रियों की चहल-पहल होनी चाहिए थी, वहाँ अब झाड़-झंखाड़ और आवारा पशुओं का कब्जा है.
सड़कों पर मनमर्जी से रुक रहीं बसें, यातायात प्रभावित
बस स्टैंड का संचालन न होने का खामियाजा पूरे कस्बे को भुगतना पड़ रहा है. जोधपुर, सुमेरपुर और फालना मार्ग पर चलने वाली बसें मुख्य चौराहे, प्रताप बाजार और सड़क के किनारे चार अलग-अलग स्थानों पर अपनी मनमर्जी से खड़ी होती हैं. इससे न केवल कस्बे की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, बल्कि हादसों का अंदेशा भी बना रहता है. सुबह और शाम के समय जब यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, तो मुख्य रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
शोपीस बनी सुविधाएं और जनता की मांग
इस बस स्टैंड के निर्माण के वक्त महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय, बड़ा प्रतीक्षालय और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. लेकिन रख-रखाव के अभाव में अब ये सुविधाएं भी दम तोड़ रही हैं. स्थानीय नागरिकों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे और बस स्टैंड शुरू करने की मांग की, लेकिन विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बसों का ठहराव इस स्टैंड पर शुरू कर दिया जाए, तो यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 13:13 IST
homerajasthan
करोड़ों खर्च, फिर भी वीरान! रानी का बस स्टैंड 8 साल से बना भूतिया खंडहर…



