Plot sold out in Kotputli at higher rate than MI Road in Jaipur | कोटपूतली में जयपुर के एमआई रोड से भी अधिक दर पर बिका भूखण्ड
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 11:30:28 am
कोटपूतली नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन के भूखण्ड की बुधवार को खुली नीलामी में अंतिम बोली 4 लाख 42 हजार 001 रुपए प्रति वर्ग मीटर की रही।

भूखण्ड की नीलामी में बोली लगाते बोलीदाता।
कोटपूतली। नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन के भूखण्ड की बुधवार को खुली नीलामी में अंतिम बोली 4 लाख 42 हजार 001 रुपए प्रति वर्ग मीटर की रही। भूखण्ड की कीमत प्रति वर्ग मीटर के अनुसार जयपुर के एमआईरोड़ से भी अधिक है। जयपुर के एमआई रोड की व्यावसायिक डीएलसी की दर 2 लाख 28 हजार 479 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। कोटपूतली के नए जिले की ओर कदम बढ़ने का भी बोली पर असर नजर आया है। परिषद की आरक्षित दर 37 हजार 940 रुपए प्रति मीटर थी। अन्तिम बोली मुकेश सराधना की रही है। अन्तिम बोली के अनुसार भूखण्ड की कुल कीमत 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रुपए होगी। दूसरे नम्बर की बोली 4 लाख 42 हजार रुपए की विक्रम यादव की रही और इससे पहले की तीसरी बोली 4 लाख 35 हजार रुपए की मदनलाल गुप्ता की रही। ऐसे में जमीन 940.8 वर्ग मीटर है। नीलामी में 26 बोली दाताओं ने हिस्सा लिया।