PM नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा, गांवों में चला जन संपर्क अभियान

जयपुर. जयपुर के दादिया में 25 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा को लेकर राजस्थान में बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दादिया में पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने सभा स्थल पर पंडाल, पार्किंग सहित आने वाले कार्यकर्ताओं और आमजन के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली.
भाजपा के जयपुर देहात दक्षिण के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर के नेतृत्व में लोगों को गांव में जा-जाकर सभा में आने का न्योता देने का भी कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस दौरान राजेश गुर्जर ने अपील की और लोगों के समक्ष पीला चावल भी बांटी. पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे जनमानस में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है.
पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को 33% आरक्षण के नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने भी मंगल गीत गाकर स्थानीय महिलाओं को अधिक से अधिक की संख्या में सभा में पहुंचने के लिए अपील की है और लोगों के बीच पीला चावल बांटा है.
.
Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, PM Narendra Modi Rally, Rajasthan bjp, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 23:42 IST