PM मोदी कल राष्ट्र को सौंपेगे ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल’, बनाने में आई है 660 करोड़ की लागत

चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मोहाली के मुल्लांपुर में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे. यह अस्पताल भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक सहायता प्राप्त संस्थान टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.
इस कैंसर अस्पताल में 300 बिस्तरों की क्षमता है. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे एमआरआई, सीटी, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी और ब्रैकीथेरेपी से युक्त है. केंद्र में हर प्रकार के कैंसर के उपचार के लिए सभी उपचार विधियां उपलब्ध होंगी जिसमें कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण शामिल है.
यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब के कुछ हिस्सों में कैंसर की बीमारी बढ़ने और लोगों को किफायती कैंसर उपचार के लिए दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर होने की कई रिपोर्टें मिली हैं. यह मुद्दा इतना विकराल था कि बठिंडा से चलने वाली एक ट्रेन को कैंसर ट्रेन के नाम से जाना जाता था.
न्यू चंडीगढ़ का यह अस्पताल अब कैंसर केयर का हब बनेगा और और क्षेत्र में कैंसर देखभाल और उपचार के ‘केंद्र’ के रूप में कार्य करेगा. वहीं, भारत सरकार द्वारा 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल संगरूर में 2018 से काम कर रहा है जो अब इस अस्पताल के हिस्से के रूप में कार्य करेगा.
अस्पताल में कीमोथेरेपी के लिए एक डे केयर सुविधा होगी, जबकि बायोप्सी और मामूली सर्जरी के लिए माइनर ओटी होगा. इस अस्पताल से पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को भी काफी मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi, Punjab
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 17:40 IST