अजय देवगन की वो हिट फिल्म, दीवाली पर दी सिनेमाघरों में दस्तक, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को की रिलीज को अब बस एक ही दिन बचा है. दिवाली के अगले ही दिन ये फिल्म रिलीज होने वाली है. अजय की ये मूवी रिलीज होने के लिए तैयार है. वैसे इससे पहले दिवाली पर रिलीज कई सितारों की फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की है. आज हम आपको साल 2010 में दिवाली पर रिलीज हुई अजय देवगन की एक फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं.
अजय देवगन आज हिट की गारंटी बन चुके हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस को कमाई के मामले में हिलाकर रख देती हैं. करियर की शुरुआत से ही उन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है. हर तरह के किरदारों से उन्होंने ये साबित भी किया, अभिनय की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं हैं. लेकिन साल 2010 में वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए, जो दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अक्षय की फिल्म को जबरदस्त टक्कर दी थी.
जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे देवानंद, कभी उसी को जड़ दिया था थप्पड़, देखती ही रह गई थीं विलेन नानी
दिवाली पर दी थी सिनेमाघरों में दस्तक5 नवंबर साल 2010 को दिवाली के मौक पर अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल 3’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इसी फिल्म के साथ अक्षय कुमार की ‘एक्शन रिप्ले’रिलीज हुई थी. अक्षय के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. उस समय अजय के साथ अपनी फिल्म को रिलीज करना अक्षय पर भारी पड़ गया था. ‘एक्शन रिप्ले’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
सभी ने किरदारों के साथ किया था न्यायअजय देवगन की फिल्म गोलमाल 3 में उनके अलावा तुषार कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अरशद वारसी, करीना कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आए थे. सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था. फिल्म की कॉमेडी को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म का हर पार्ट दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. इस फिल्म में भी अजय देवगन के फैंस ने उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाया था.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ‘गोलमाल 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया गया था. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी थी और भारत में 108 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 23:01 IST