PM मोदी से मिलने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, जानें क्या हुई बात?

Last Updated:December 19, 2025, 23:58 IST
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन.
नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने नई जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही दिनों बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी से मुलाकात की. उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा क्योंकि हम सब मिलकर जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगे.’ नवीन (45) को 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.’
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 23:58 IST
homenation
PM मोदी से मिलने पहुंचे भाजपा के नितिन नबीन, जानें क्या हुई बात?



