PM Internship Scheme: पीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट, युवाओं को 5000 रुपये महीना कमाने का मौका, 31 मार्च तक करें आवेदन

Last Updated:March 14, 2025, 16:59 IST
PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना में चयनित युवाओं को 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा जो कि देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका होगा और प्रमाण पत्र मिलेगा पीएम इंटर्नशिप योजना …और पढ़ें
कॉलेज स्टूडेंट्स
हाइलाइट्स
पीएम इंटर्नशिप योजना में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौकाचयनित युवाओं को मिलेगा 5000 रुपये महीना स्टाइपेंडआवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
भीलवाड़ा. पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत युवाओं के पास एक शानदार अवसर आया है. इसमें युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा जिससे 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होगा इस दौरान युवाओं को 12 महीने तक ₹5000 प्रति महीना स्टाइपेंड और 6 हजार रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता मिलती है. इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा सुविधा का भी लाभ मिलता है.
टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौकापीएम इंटर्नशिप योजना में चयनित युवाओं को 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा जो कि देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका होगा और प्रमाण पत्र मिलेगा पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई है पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च थी लेकिन अब मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है.
1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को देश भर के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में भी 4839 पद उपलब्ध है इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा 4500 रुपए और सीएसआर फंड से 500 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी इस तरह अभ्यर्थियों को हर महीने 5 हजार रुपए रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी इसके अलावा अभ्यर्थी को शुरुआत में 6 हजार रुपए की राशि भी अलग से मिलती हैं.
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रतापीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 21 से 24 वर्ष के सभी भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इंटर्नशिप के समय आपके पास पूर्णकालिक रोजगार नहीं होना चाहिए. इसमें दसवीं पास, 12वीं पास, आईटीआई एवं डिप्लोमा धारक और स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रियासबसे पहले अभ्यर्थी को पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है इस ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट अप्लाई लिंक नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है. इसके बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है फिर अभ्यर्थी को अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है. इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं और अंत में फॉर्म सबमिट कर देना है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 16:59 IST
homecareer
हर महीने कमाएं 5000 रुपये, 31 मार्च तक करें आवेदन, सीखने मिलेगा नया स्किल