Rajasthan
न खेत न बड़ा गमला, PVC पाइप में उगाएं ऑर्गेनिक हरी प्याज और पाएं अधिक फायदा – हिंदी

ऑर्गेनिक हरी प्याज अब आपके घर में, PVC पाइप गार्डनिंग से करें स्मार्ट खेती
Gardening Tips: घर पर कम जगह में ऑर्गेनिक हरी प्याज उगाना अब आसान हो गया है. इसके लिए न खेत की जरूरत है और न बड़े गमले की. केवल PVC पाइप का इस्तेमाल करके आप अपनी बालकनी या रसोई के पास ही प्याज उगा सकते हैं. पाइप में मिट्टी और पोषक तत्व डालकर प्याज के बीज या पौधे लगाएं. नियमित पानी और धूप मिलने से पौधे जल्दी बढ़ते हैं और अधिक उपज मिलती है. यह तरीका न केवल जगह की बचत करता है बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता और पौधों की सेहत भी बनाए रखता है. छोटे स्थान में अधिक उत्पादन के लिए यह स्मार्ट गार्डेनिंग है.
homevideos
ऑर्गेनिक हरी प्याज अब आपके घर में, PVC पाइप गार्डनिंग से करें स्मार्ट खेती




